==
दूरदर्शी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में 30 मिनट के संबोधन में प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव किया तलब-कहा: जनप्रतिनिधि भेजें प्रस्ताव, सरकार सहयोग करेगी
मीरा प्रवीण वत्स, नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता, कन्नौज/सुलतानपुर, 03फरवरी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 03फरवरी को कन्नौज में थे। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान देने की योजना की जानकारी दी। वहीं चकबंदी विभाग द्वारा सुलतानपुर जिले के कादीपुर तहसील में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय पाकरपुर के परिसर के सामने स्थित परंपरागत गत खेल मैदान (परती भूमि) पर मालियत लगाकर चकबंदी योग्य भूमि में शामिल कर लिया गया है। इस पर खेल प्रेमियों की आपत्ति को चकबंदी विभाग ने खारिज दिया है।
कन्या प्राथमिक विद्यालय पाकरपुर के अभिभावकों ने यह जानकारी देते हुए कन्या प्राथमिक विद्यालय पाकरपुर के परिसर के सामने एक एकड़ का खेल मैदान का प्रस्ताव सांसद, विधायक और जिला प्रशासन द्वारा भेजे जाने की मांग की है।
कन्नौज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन:
मकरंद नगर में जीटी रोड किनारे स्टेडियम के लिए जमीन मंजूर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर जिले में एक स्टेडियम, हर ब्लॉक में एक मिनी स्टेडियम, हर गांव में खेल का एक मैदान बनाने की योजना पर काम कर रही है। हर ब्लॉक में एक कोच की नियुक्ति करने पर काम हो रहा है। प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया अभियान से प्रेरित होकर सरकार युवाओं की प्रतिभा निखारने की दिशा में बढ़ रही है। यहां के जनप्रतिनिधि स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव भेजें, सरकार हर संभव सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके अलावा सरकार स्किल डेवलपेंट, पॉलिटेक्निक, आईटीआई के अलावा अभ्युदय कोचिंग सेंटर खोल रही है। इससे युवाओं की प्रतिभा निखारने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
मेडिकल कॉलेज:
राम की तरह बाबा साहब के भी विरोधी हैं सपाई
कन्नौज सदर विधायक असीम अरुण की मांग पर उन्होंने तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम फिर से डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर करने का ऐलान किया। कहा कि सपा के लोगों ने पहले अयोध्या में राम का विरोध किया। यहां बाबा साहब का विरोध किया। आरोप लगाया कि यह लोग अपने परिवार के आगे किसी की सोचते ही नहीं हैं। वोट जाति के नाम पर लेंगे और काम सिर्फ परिवार के लिए ही करेंगे। सपा के लोगों को बाबा साहब के नाम से चिढ़ थी। ऐलान किया कि जनभावना की मांग पर मेडिकल कॉलेज का नाम अब बाबा साहब के ही नाम पर होगा। कहा कि इसके अलावा जो भी सुविधा होगी, उसे जोड़ा जाएगा।
ठठिया में एक्सप्रेसवे किनारे बने इत्र पार्क का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इत्र यहां की पहचान है। इत्र पार्क के साथ ही इस कारोबार को भी आगे बढ़ाया जाएगा। पार्क के अलावा आने वाले समय में इस कारोबार को आगे बढ़ाने और दुनिया में नई पहचान दिलाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। भूमि की समस्या का समाधान, तकनीक की मदद, पैकेजिंग के लिए युवाओं को प्रशिक्षण, मार्केटिंग के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी। इसे अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कन्नौज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र किया।
उन्होंने कहा:
सम्राट हर्षवर्द्धन के समय में रामराज्य जैसा शासन था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भी देश उसी रास्ते पर चल रहा है। आपकी ओर से चुने हुए जनप्रतिनिधि मेहनत कर रहे हैं, उसका नतीजा सभी के सामने है। पहली फरवरी को पेश हुए आम बजट में दो करोड़ परिवारों को आवास और तीन करोड़ ड्रोन दीदी का जिक्र करते हुए कहा कि सब खुशहाल हों और देश तरक्की करे यही मोदी की गारंटी है। कहा कि सरकार किसी तरह का भेदभाव नहीं करेगी। जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर विकास कार्य का सिलसिला जारी रहेगा।