नजरिया न्यूज अररिया। हीरा गुप्ता।
अररिया – श्री श्याम खाटू दीवाने अररिया के संयोजन मे श्री बृजलाल खुरानिया धर्मशाला अररिया आरएस से खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा रविवार को शहर में निकाली गई। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। समाज के लोगों ने निशान यात्रा पर पुष्प वर्षा किया गया l यह शोभा यात्रा निशान की पूजा करके विश्व के कल्याण की कामना के साथ अररिया आरएस से निकाली गई। श्रद्धालु निशान उठाकर आगे बढ़े। गुप्ता चौक, आरएस बाजार, आरएस थाना , रेलबे गुमटी, केडिया टोला, अन्य चौराहा होते हुऐ श्री बृजलाल खुरानिया धर्मशाला परिसर पहुॅचा l सभी श्रद्धालुजन अबीर,गुलाल उड़ाते भक्ति गीत गाते हुए बाबा का जयकारा लगाते रहे। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा में जहां सबसे आगे घोड़ा और बैंडबाजा चल रहे थे l
गाते रहे। कई स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। इस दौरान बग्धी पर सजी श्री श्याम प्रभु की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। उधर श्याम मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जहां देर रात तक भजन का दौर चलता रहा। यहां श्याम प्रभु का अद्भुत श्रृंगार किया गया था।मौके पर अजय अग्रवाल, विकाश केडिया, पीयूष लाठ, मयंक केडिया, नीतीश गोयल, प्रदीप केडिया,निशांत अग्रवाल, प्रत्यूष केडिया, आर्यन केडिया,राहुल शर्मा ,मुकेश अग्रवाल आदि थे l