नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
शनिवार को रानीगंज थाना में थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़े।इसलिए ई डीएडार की जानकारी दी गई।रानीगंज थाना में जानकारी विशेषज्ञ प्रकाश कुमार ने लेपटॉप के माध्यम से ऑन लाइन ट्रेनिंग दिया गया।
ट्रेनर प्रकाश कुमार ने बताया कि ई डीएडार मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाएगा।सड़क दुर्घटना का डेटा बेस तैयार के करने के उद्देश्य के बारे में सुधार करने के साथ मृतक के आश्रितों को बिना किसी परेशानी के मुआवजे की राशि भुगतना कराने में मदद करना है।सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर इसे जिला में लागू करवाने के लिए सरकार को निर्देशित किया गया है।ई डीएडार का जानकारी लेने वालों में थानाध्यक्ष संजय कुमार,दारोगा नीतू कुमारी,ओमप्रकाश सिंह,गौरख कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।























