नजरिया न्यूज। भरगामा।
रघुनाथपुर पंचायत अन्तर्गत पैकपार मोड के समीप शनिवार सुबह आठ बजे के करीब रास्ता तथा बसोबास भूमी को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के आघा दर्जन से अधिक लोग गंभीर जख्मी हो गये। हालांकि दूसरे पक्ष के तीन लोगों को भी मामूली चोट लगी है। इधर सभी घायलों को ईलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने सभी घायलों का इलाज करने के बाद गंभीर रूप से जख्मी संजीत मंडल पिता मोहन मंडल की स्थिति चिंताजनक देख समुचित इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि संजीत मंडल को सर में गंभीर जख्म है। जख्मी संजीत मंडल की मां सोमनी देवी पति महानंद मंडल ने बताया मनोज मंडल पिता टेटन मंडल पिछले कई दिनों से उनलोगों को अपनी जमीन तक रास्ता के लिए बसोवास भूमि खाली करने के लिए कह रहा था।बीते शुक्रवार की संध्या भी विपक्षियों ने आकर उनलोगों को घर तोड़कर हटाने का प्रयास किया। हालांकि सूचना पर थाने के दो चौकीदारो ने मौके पर पहुंचकर विपक्षियों को समझा बुझाकर घर तोड़ने से बचाया। इस बीच शनिवार की सुबह करीब 8 बजे मनोज मंडल पिता टेटन मंडल अपने करीब एक दर्जन सहयोगियों के साथ मेरे धर पर हरवे हथियार से लैस होकर आया और गाली गलौज करते हुए मेरे छोटे पुत्र अंकित कुमार के गाली गलौज करने लगा तथा मेरा पुश्तैनी घर बासभूमि पर से हटाने के लिए दावा बनाने लगा। मेरे बडे पुत्र संजीत मंडल समझने के लिए गया तो विपक्षी संजय मंडल , मनोज मंडल, सनोज मंडल, अजय मंडल, विजय मंडल, छोटू मंडल ,चेतन मंडल आदि ने मिलकर मेरे पुत्र संजय के सर पर दबिया से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसको बचाने के क्रम में अंकित मंडल पिता महानंद मंडल, आरती कुमारी उम्र 5 वर्ष पिता शंकर मंडल, सोमनी देवी पति महानंद मंडल ,
रंजू देवी पति शंकर मंडल , महानंद मंडल पिता स्वर्गीय मुरली मंडल ,
दाजिया देवी पति रामचंद्र मंडल को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। संजीत मंडल, 5 वर्षीय आरती कुमारी को माथे पर गंभीर जख्म होने तथा संजीत मंडल की मां का हाथ टूट जाने के चलते भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया।इस मारपीट की धटना का मुख्य वजह पूर्व से दोनों पक्षो के बीच चला आ रहा आपसी विवाद होने की बात कही जा रही है । बताया जाता है कि टेटन मंडल के पुत्र मनोज मंडल ने संजीत मंडल के धर के काफी पीछे जमीन खरीद कर खेती-बाड़ी कर रहा है । रास्ता के चलते संजीत मंडल को धर हटाने कहा जा रहा है । वहीं संजीत मंडल द्वारा अपना पुश्तैनी घर हटाने से इनकार किए जाने के चलते मारपीट की घटना घटित हो गई। इधर मारपीट की घटना में मनोज मंडल के पक्ष में भी तीन लोगों को मामूली चोट लगने की बात कही जा रही है। इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित संजीत मंडल को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों द्वारा रेफर कर दिया गया है उसके पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है जिस पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।























