नजरिया न्यूज। भरगामा।
फारबिसगंज एसडीओ ने भरगामा प्रखंड कार्यालय में शिविर प्रभारी व
कानुनगो के साथ बैठक किया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर जांच की गई एवं कई दिशा निर्देश दिए गए।
भरगामा प्रखंड कार्यालय में
अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडेय के साथ बैठक किया व सभी शिविर प्रभारी व कानूनगो को निर्देश देते हुए कहीं की जो भी प्रारूप प्रकाशन का है उसमें तेजी लाएं। खानापुरी का सारा दस्तावेज देखकर सही तरीके से दावा आपत्ति का निराकरण कर ससमय किया जाए। वहीं सर्वेयर के द्वारा अवैध उगाही के शिकायत पर उन्होंने कहीं की दावा आपत्ति के सारे दरवाजे खुले हैं, ऐसे आपत्ति कार्यालय में लिखित रूप में दे उस पर अभिलंब कार्यवाई की जाएगी। ग्रामीण की शिकायत है कि सर्वे अमीन के द्वारा भू सर्वे के क्रम में मनमाने ढंग से रकबा घटा दिया जा रहा है व दावा आपत्ति जमा करने पर प्राप्ति रसीद नहीं दी जा रही है। जिसपर सुधार के निर्देश दिए गए है।
बैठक में कानून को विमलेश कुमार कानून को रामकुमार शिविर प्रभारी मनीष कुमार शिविर प्रभारी कृष्ण कुमार शिविर प्रभारी दयाशंकर मौजूद थे।
जन वितरण प्रणाली दुकानदार के अनियमितता के संदर्भ में कही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामकल्याण मंडल के द्वारा लगातार जांच की जा रही है, जिसकी जांच कर क्रमबद्ध कार्यवाई की जा रही है। अंचल कार्यालय में बिचौलियों की सक्रियता पर कही की अगर कोई बिचौलिया सक्रिय है तो उसका नाम सार्वजनिक करें उसे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।























