बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता नजरिया न्यूज, 19जनवरी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अभूतपूर्व शिक्षा नीति से विकास और चौहुमुखी प्रगति की रीढ़ ” शिक्षा” में अभूतपूर्व परिवर्तन का सिलसिला लगातार जारी है।दो हजार दशक से बुनियादी सुविधाओं में प्रथम शिक्षा क्षेत्र में शुरू हुआ परिवर्तन बिहार सरकार उत्तरोत्तर पहल से सुदृढ़ हो रही है। शिक्षा विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी और कहा:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा स्कूलों का शैक्षणिक माहौल विश्वस्तरीय बनाने के लिए देश प्रदेश के अच्छे शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनने का अवसर प्रदान करने के निर्णय को लागू कर देने से शैक्षणिक माहौल का कायाकल्प हो रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी के तीन चरण पूरे कर चुके हैं। खगड़िया, बिहार – डबल विषय से एमए और इसरावती देवी पीजी कॉलेज कंम्मरपुर हरीपुर सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश में प्राध्यापक श्रीमती सरिता मिश्रा की प्रतिभा से अब खगड़िया जिला होगा लाभांवित -बिहार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बिहार सरकार शिक्षक पद पर जारी करता है नियुक्ति पत्र…
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के विकास खंड करौदीकलां में स्थित इसरावती देवी पीजी कॉलेज कंम्मरपुर हरीपुर के प्रबंधक सह शिक्षाविद् सरयू प्रसाद मिश्र ने दूरभाष पर नजरिया न्यूज को बताया कि उनके कालेज की प्राध्यापिका सरिता मिश्रा को बिहार सरकार ने नियुक्ति पत्र जारी किया हैं। उनकी नियुक्ति खगड़िया जिले में की गई है।
उन्होंने बताया कि उनके कालेज की प्राध्यापिका सरिता मिश्रा डबल विषय से एमए और बीएड हैं।हमारा कालेल परिवार सरिता मिश्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
इससे पहले शिक्षाविद् श्री सरयू मिश्र ने खगड़िया जिले के रहन-सहन और पटना से दूरी आदि के विषय में भी नज़रिया न्यूज बातचीत की।