समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के दमदमा गांव के चौर स्थित मृतिका उर्मिला देवी उर्फ जटही देवी को उनके झोपड़ी नुमा घर में घुसकर कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा पघरिया से काट कर हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया।
इस बाबत डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने शनिवार को अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बताया कि गत 23 अक्टूबर 2024 को विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के दमदमा गांव स्थित चौर में उर्मिला देवी उर्फ जटहि देवी को उनके झोपड़ी नुमा घर में घुसकर कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा पघरिया से काटकर हत्या कर दी गई थी।मृतिका के देवर गणेश पासवान के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मानवीय आसूचना संकलन एवं टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मीयों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी बामौरा वार्ड 1 निवासी कैलाश पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार के द्वारा बतलाया गया कि उसके मित्र बाजिदपुर बरमोत्तर निवासी गणेश पासवान के पुत्र ननकी पासवान एवं लालो पासवान तीनो को मृतिका के डायन होने का विश्वास था और सभी मृतिका को डायनिया कहकर ही बुलाते थे।अपराधी गुड्डू कुमार के अनुसार अपराधी लालू और ननकी को शक था कि मृतिका के द्वारा ही उनलोगों के परिवार को तंग तबाह किया जाता है।इसी कारण से तीनों अपराधियों के द्वारा योजना बनाया गया कि मृतिका का काम तमाम कर देते हैं और घटना की रात्री को तीनो युवक ने मिलकर योजना बद्द तरीके से हत्या कर दिया।साथ ही अपराधी गुड्डू कुमार ने निशानदेही पर अपराधी ननकी पासवान के पास से मृतिका का एक छोटा सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन बरामद कर जप्त किया गया।वंही एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
छापेमारी दल में विद्यापति नगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम, एसआई राकेश कुमार, संदीप कुमार सिपाही सोनू कुमार एवं अनिल पाल शामिल थे।























