नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
गुरुवार की रात्री को रानीगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शरणार्थी टोला विशनपुर में अज्ञात चोर ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर चावल ,बर्तन आदि का चोरी कर लिया है।चोरी की घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतन कुमार ने शुक्रवार को रानीगंज थाना में एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाया है। आवेदन में प्रधानाध्यापक ने बताया है की गुरुवार की देर रात्री अज्ञात चोर के द्वारा विद्यालय का ताला को तोड़कर विद्यालय से कुल 12 बोरी चावल व बर्तन आदि की चोरी कर लिया है।





















