नजरिया न्यूज़ समस्तीपुर। राजकुमार सिंह। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया है। मुकेश का शव एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ, जिस पर चाकू से कई वार किए गए थे। साथ ही साथ पुर्णिया जिले के वरिष्ठ पत्रकार सह छायाकार की निर्मम हत्या पर अखंड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ नई दिल्ली न्यास घोर निंदा व्यक्त करता है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल पौदार पत्रकार, संगठन के राष्ट्रीय परामर्श दात्री समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री विकास प्रकाश ने आरक्षी महानिदेशक पटना बिहार, पुर्णिया आरक्षी महानिरीक्षक एवं आरक्षी अधीक्षक पुर्णिया से मांग किया है कि घटना में शामिल सभी अपराधकर्मी सहित घटना कार्य को अंजाम दिलवाने वाले व्यक्तियों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार किया जाएं और स्पीडी ट्रायल चलाते हुए फांसी की सजा दिलाई जाएं।
फोटो परिचय : चौथे स्तंभप्रधान कार्यालय सहायक प्रियांशु कुमार।
- *संगठन की मांग*
*अखंड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ नई दिल्ली न्यास के *राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल पौदार पत्रकार* ने मांग की है कि मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और मुकेश चंद्राकर की प्रतिमा जिले में स्थापित की जाए। संगठन ने इस घटना को पत्रकारिता पर हमला बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
फोटो परिचय: संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल पोद्दार पत्रकार
- संविधान में जोड़ने के साथ प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग।
*अखंड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ नई दिल्ली न्यास के राष्ट्रीय परामर्श दात्री समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री विकास प्रकाश* ने पत्रकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि देश के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारों की हत्या करना और देश के पहले दूसरे और तीसरे स्तंभ का मूकदर्शक बने रहना। अच्छी बात है क्या। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए, नहीं तो संगठन पूरे देश में पत्रकारों के हित के लिए आंदोलन करने को लेकर कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि संगठन के द्वारा संविधान में चौथे स्तंभ को भी जोड़ने की बात राष्ट्रपति महोदय से लिखित पत्र में मांग की है।फोटो परिचय : राष्ट्रीय परामर्श दात्री समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री विकास प्रकाश।
फोटो परिचय : चौथे स्तंभ को संविधान में जोड़ने को लेकर राष्ट्रपति महोदय को दिया गया पत्र।
- शोक में संगठन का राष्ट्रीय झंडा झुका।
मृतक पत्रकार के सम्मान में संगठन के प्रधान कार्यालय पर 15 जनवर तक राष्ट्रीय झंडा झुका दिया गया है। इस दौरान गोपाल पोद्दार पत्रकार, विकाश प्रकाश, फूलचंद कुमार, राजेंद्र प्रसाद पोद्दार, राजीव सिंह, सरदार गिरजा सिंह, कार्यालय प्रभारी प्रियांशु कुमार, थॉमस एस ए सहित देशभर के पत्रकारों ने शोक प्रकट किया है।
प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग।
इस घटना ने पत्रकारों में आक्रोश पैदा कर दिया है। महासंघ ने कहा है कि यह केवल एक पत्रकार की हत्या नहीं, बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता पर हमला है। संगठन ने प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की अपील की है।
यह जानकारी महासंघ के प्रधान कार्यालय, समस्तीपुर से जारी की गई।