नज़रिया न्यूज़ गया। बोधगया पहुँचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, लालू यादव की पैर की धरती समाप्त हो रही है इसलिए बार-बार नीतीश को बुला रहे हैं, उन्हें एक बोरो की जरूरत है।
लालू यादव के द्वारा नीतीश कुमार को बुलाए जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बुलाने मैं कोई भी बुला सकता है.. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है,लालू यादव को एक बोरो की जरूरत हो गई है.. उनके आदमी कमजोर हो गए है, लालू यादव समझ रहे हैं कि उनके पैर की धरती समाप्त हो रही है इसलिए वह बार-बार नीतीश कुमार को बुला रहे हैं।
वही जीतन राम मांझी ने अपने ही भ्रष्ट अधिकारियों पर कई सवाल खड़े किए हैं के सवाल पर उनसे पूछा गया कि एक तरफ आप सरकार की प्रशंसा भी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के बारे में बोल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि.. जब दाल भात तरकारी परोसा जाता है तो मक्खियां भी लगती है तो हम मक्खियों का भी हटाने का भी काम करना चाहिए, हम उनका सुझाव दे रहे हैं ताकि और सशक्त हो, बिहार सरकार और केंद्र सरकार की योजना सही समय पर लागू हो इसके लिए हम कह रहे हैं ताकि बाद में कोई आलोचना नहीं हो..
वही दिल्ली चुनाव के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि केजरीवाल के द्वारा जो पहले लुभावना स्लोगन दिए गए थे वह अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं.. वहां एनडीए की सरकार बन रही है, उन्होंने कहा की केजरीवाल और कांग्रेस एक साथ लड़ते तो बात भी होती लेकिन दोनों अलग-अलग हो गई है वहां एनडीए के लोग एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं और भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।
बाईट— जीतन राम मांझी, केंद्रिये मंत्री।