नजरिया न्यूज़ समस्तीपुर। राजकुमार सिंह। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया है। मुकेश का शव एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ, जिस पर चाकू से कई वार किए गए थे। इस हृदयविदारक घटना के बाद *अखंड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ नई दिल्ली न्यास* ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
*संगठन की मांग*
अखंड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ नई दिल्ली न्यास के *राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल पौदार पत्रकार* ने मांग की है कि मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और मुकेश चंद्राकर की प्रतिमा जिले में स्थापित की जाए। संगठन ने इस घटना को पत्रकारिता पर हमला बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
राष्ट्रीय झंडा झुका और शोक
मृतक पत्रकार के सम्मान में संगठन के प्रधान कार्यालय पर 15 जनवरी तक राष्ट्रीय झंडा झुका दिया गया है। इस दौरान फूलचंद कुमार, विकास पकाश, राजेंद्र प्रसाद पोद्दार, राजीव सिंह, सरदार गिरजा सिंह, थॉमस एस ए सहित देशभर के पत्रकारों ने शोक प्रकट किया है।
प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना ने पत्रकारों में आक्रोश पैदा कर दिया है। महासंघ ने कहा है कि यह केवल एक पत्रकार की हत्या नहीं, बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता पर हमला है। संगठन ने प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की अपील की है।
यह जानकारी महासंघ के प्रधान कार्यालय, समस्तीपुर से जारी की गई।