नजरिया न्यूज रानीगंज।
शुक्रवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा को सेवा निवृत होने पर कार्यक्रम आयोजित कर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन खाद व्यवसायी संघ के नवीन कुमार भगत के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।वहीं कार्यक्रम का संचालन कृषि समन्वयक बलराम कुमार ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित डीएओ संजय कुमार शर्मा को कृषि विभाग के कर्मियों ,पदाधिकारियों व उर्वरक दुकानदारों ने फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया।साथ ही गुलदस्ता, डायरी, अंग वस्त्र सहित कई तरह के अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा व उनकी पत्नी को सम्मानित करते हुए एक दूसरे पति पत्नी के बीच वरमाला व अंगूठी का कार्यक्रम व केट काटकर उत्सवी सेलिब्रेट किया।बिदाई समारोह में सेवानिवृत्त जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने कार्यकाल के शुरुआती दिनों से सेवा समाप्ति तक के अपने अनुभव व अररिया जिला के लिए कृषि विभाग व किसानों के लिए किए गए अपने प्रयासों को बताया।साथ ही किसानों को अपील करते हुए कहा कि किसानों को गेंहू के बाद मकई का खेती आमदनी स्त्रोत था।लेकिन अब मकई से भी ज्यादा लेमन ग्रास व स्टोबेरी की खेती करने में किसानों को लाभ है।इसमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा है।
वही मौजूद खाद दुकानदारों ने डीएओ संजय कुमार शर्मा के कार्यकाल का जमकर सराहना किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विभाग के एसडीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि संजय कुमार शर्मा काफी नेक दिल इंसान थे ,उसके चेहरे पर कभी भी मायूसी नहीं दिखे ।वह हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं।कार्यकम में प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार, एसडीओ सुधांशु शेखर,कृष समन्वयक बलराम कुमार,पौध संरक्षण पदाधिकारी अररिया संतोष कुमार
सहायक निदेशक उद्यान एरिया अभिजीत कुमार,प्रखंड उद्यान पदाधिकारी रानीगंज निलेश कुमार नीरज,चंदन कुमार,अभिलाषा कश्यप,संदीप कुमार,कृषि सलाहकार कंचन कुमार,नवीन भगत,दीपक कुमार मंडल,राजेश रंजन,पवन कुमार,,रामदेव चौधरी, ललित चौधरी,मो. असहाब,मो.इश्तियाक,इंदु साह, शंभू महतो,रविकांत भगत,मोनू झा,विकास कुमार,कृष्णानंद यादव,गजेंद्र भगत,अशोक साह,ज्योतिष सिंह सहित सैकड़ों खाद दुकानदार कार्यक्रम में मौजूद थे।























