डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया-
= अरशद ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। पूछताछ में वारदात के पीछे पारिवारिक कलह की बात सामने आई है।
= पुलिस के मुताबिक़ हत्या से पहले पूरे परिवार को नशा दिया गया था,बाद में गला घोंटकर और नस काट कर वारदात को अंजाम दिया गया…
01जनवरी2025की स्टोरी
लखनऊ -एक-एक करके चार बहन और मां की हत्या 24 वर्ष का बेटे और बाप ने कैसे और क्यों किया -वारदात स्थल से गिरफ्तार आरोपित पुत्र की कहानी नहीं हो रही हजम
अरुण सिंह, विशेष संवाददाता, नजरिया नजरिया न्यूज लखनऊ, 01जनवरी।
लखनऊ में चार बहनों और मां की हत्या होटल के एक कमरे में धारदार से हथियार कर दिया गया है। सभी दिसंबर से होटल में ठहरे थे।24वर्षीय अरशद ने हत्या करने की बात कबूल की है। मां और चार बहनों की हत्या में पिता को भी शामिल होने की पुलिस को आशंका है।वह फरार है। फिलहाल, पांच लोगों की हत्या एक या दो लोगों ने धारदार हथियार से कैसे किए, इस सवाल का जवाब पुलिस तलाश रही है।
जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर को परिवार ने होटल शरणजीत में कमरा किराए पर लिया था। सोमवार सुबह होटल स्टाफ ने जब कमरे में बिखरी पांच लाशें देखीं तो उनकी चीख निकल गई। फौरन इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। आरोपी भी उस वक्त कमरे में ही मौजूद था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।फिर आरोपित ने हत्याकांड की पूरी कहानी सुनानी शुरू की। उससे एक वीडियो भी बरामद हुआ है।
आरोपित का नाम अरशद है। मृतकों में अरशद की मां अस्मा और चार बहनें आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) शामिल हैं। कहा जा रहा है कि अरशद के पिता मौके से फरार हैं। आशंका हैं कि वो भी इस हत्याकांड में शामिल है।
लखनऊ- चार बहन और मां की हत्या होटल के एक कमरे में करने की बात काबुल करने वाला अशरफ का फरार पिता…
पुलिस की टीम अरशद के पिता की तलाश में है।जॉइन्ट सीपी बबलू कुमार ने मीडिया ने को बताया कि अरशद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।पूछताछ जारी ह। होटल शरणजीत के स्टाफ ने हमें हत्याकांड की सूचना दी थी। आरोपित अरशद के पिता को भी ढूंढा जा रहा है।हो सकता है कि उनका भी इस हत्याकांड में कोई हाथ हो।जब अरशद के पिता की गिरफ्तारी होगी, तभी इस बात की पुष्टि हो पाएगी।फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी के हाथ और गले पर धारधार हथियार से हमले के निशान हैं।
परिवार आगरा के थाना नाका थानाक्षेत्र का रहने वाला है। होटल शरणजीत में अरशद नाम के युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी है।हत्या करने की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।शुरुआती पूछताछ में आरोपित ने हत्या करने का कारण बताया है।हालांकि सच क्या है? इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है।
डीसीपी रवीना त्यागी का बयान
डीसीपी रवीना त्यागी ने मीडिया को बताया आज होटल शरणजीत के एक कमरे में पांच लोगों के शव मिले। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आगरा निवासी करीब 24 वर्षीय अरशद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।शुरुआती पूछताछ में ही उसने हत्या की बात कुबूल की।उसने बताया कि पड़ोसी से भूमि विवाद के चलते जीना मुश्किल हो गया था। इसलिए अपनी चार बहनों और मां की हत्या कर दी गई। होटल वालों से भी पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच जारी है। वहीं
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अरशद के पास से वीडियो बरामद हुआ है। जिसमें अरशद का फरार पिता भी मौजूद हैं। वारदात की सीन भी मौजूद है। सूत्र की माने तो अरशद से बरामद वीडियो में पिता बदर, चार बेटियां और पत्नी हैं। इसमें बदर कह रहा है- पड़ोसी परिवार को बहुत ज्यादा परेशान करते हैं। कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। 16 तारीख को भी मैंने पुलिस कंप्लेन की। लेकिन पुलिस ने दबाव डालकर समझौता करा दिया।























