नजरिया न्यूज। भरगामा।
समाजवादी विचारधारा व समता मूलक समाज के वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता व वीरनगर पंचायत के पूर्व मुखिया हाजी सलीम साहब का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया है वो करीब 92 वर्ष के थे, वो सन् 1972 में वीरनगर पंचायत के मुखिया निर्वाचित हुए थे, और पुर्णिया एवं अररिया जिला कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट रहे, पुर्व रक्षा मंत्री डुमरलाल बैठा, पुर्व मंत्री अजीम उद्दीन पुर्व मंत्री जमुना राम के काफी करीबी व पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन साहब के साथ राजनीति की शुरुआत करने वाले हाजी मुखिया सलीम साहब हिंदू मुस्लिम एकता के पैरोकार थे, साथ ही भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन साहब को वीरनगर लाने में अग्रणी भूमिका निभाई और जमीअत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद हज़रत मौलाना असद मदनी साहब को वीरनगर लाने का काम किया था।
तथा इस इलाके में तब्लीग जमात के बानी भी थे। उनके निधन की खबर सुनकर अपना अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव असलम बेग ने पहुंचकर शोकाकुल परिवार से भेंट कर सांत्वना दिया, इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महा सचिव मुख्तार आलम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा फारान, सरपंच नजाम उद्दीन, आदि ने पहुंचकर सांत्वना दिया। जनाजे की नमाज कल शनिवार को वीरनगर ईदगाह पर अदा किया जाएगा।























