नजरिया न्यूज। भरगामा।
प्रखंड के सभागार भवन में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीलर के साथ बैठक आयोजित की गई।
भरगामा प्रखंड अंतर्गत सभागार भवन में आपूर्ति पदाधिकारी राम कल्याण मंडल के अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री मंडल ने सभी डीलरों को स्टाॅक रजिस्टर, स्टाॅक मेन्टेन,आधार सिडिंग सेल्फी प्वाइंट व आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए आधार सिडिंग की अनिवार्यता होने के कारण लाभुक परिवारों के राशन कार्ड से बिना आधार सिडिंग वाले सदस्यों का नाम हटाने की बाध्यता होगी। इस संबंध में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुकों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विभाग द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना प्रकाशित की जा रही है। उन्होंने शत प्रतिशत आधार सिडिंग सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड अंतर्गत सभी लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अपने-अपने दुकान पर समाचार पत्रों में प्रकाशित सूचना का प्राथमिकता के माध्यम से प्रदर्शन करने, जन वितरण प्रणाली विक्रेता स्थानीय स्तर पर माइकिंग एवं अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया, ताकि बिना आधार सिडिंग वाले राशन कार्ड के सदस्य निकटवर्ती विक्रेता के दुकान पर संधारित पाॅश मशीन के माध्यम से निशुल्क आधार सिडिंग करा सके। साथ ही सभी लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता को प्रत्येक वितरण दिवस को अनिवार्य रूप से दिन के 10 बजे से 12 तक आधार सीडिंग का कार्य करने तथा अपने-अपने पाॅश मशीन के द्वारा किए गए आधार सीडिंग से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र प्रतिदिन 12 बजे से 3 तक प्रखंड आपूर्ति कार्यालय भरगामा में जमा करने का निर्देश दिया। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में अनमोल यादव, लक्ष्मण सिंह, प्रेमचंद झा, नरेश श्रीवास्तव गोपी बनारसी, महानंद सिंह, पप्पू कुमार, रुपेश कुमार, अरुण यादव, बेचन चौधरी, सुरेंद्र रजक, महानंद कुमार, राकेश कुमार, मो इसराइल व अन्य लोगों ने जन वितरण दुकान, लोडिंग अनलोडिंग, बोरे में वजन में कमी जैसी परेशानी से एमओ को अवगत कराया























