समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
थाना क्षेत्र अंतर्गत आये दिन लगातार गोली बारी की घटना से एक बार फिर इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया और लोगों के बीच दहशत बना हुआ है।इस बीच लोगों को चर्चा करते देखा जा रहा है कि अब अपराधियों को पुलिस की ख़ौफ ही खत्म हो रहा है।
बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव एक बार फिर मंगलवार को अहले सुबह
थाना क्षेत्र की अजनौल पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित खोकसा में एक महिला शिक्षिका को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई और जमीन विवाद में हत्या की वजह बाताई जा रही है।
बताया जाता है कि हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर फरार हो गए। महिला की पहचान अवनीश कुमार साह की पत्नी मनीषा कुमारी (24 वर्ष) के रूप में की गई।
मृतक महिला सरायरंजन प्रखंड के मनिका स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका थी। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गए।इसी दौरान एफएसएल और डीआईयू की टीम भी हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाने में जुटी थी।
महिला के ससुर नरेश कुमार साह ने बताया की हम घर में सो रहे थे,की अचानक से सुबह लगभग साढ़े तीन से चार बजे के आसपास पांच लोग आए और उन्होंने गेट पर आवाज दिया तो मुझे लगा कि कोई ग्रामीण है। तो दरवाजा खोलने गए और दरवाजा खोला तो देखा कि जो लोग आए थे उनके हाथ में पिस्तौल था तो मैं शोर मचाने लगा।
और छत की ओर भाग कर गया। आवाज सुनकर मेरी पत्नी सुनैना देवी, बेटा और बहू अपने कमरे से बाहर निकले। मैंने बेटे को भागने के लिए कहा इसी दौरान बदमाशों ने मेरे बेटे पर गोली चलाई तो वह नीचे बैठ गया और गोली उसके पीछे खड़ी उसकी पत्नी के सिर में जा लगी और वह किचन में गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने घर से भाग गये।
साथ ही नरेश कुमार साह ने बताया कि उनका एक जमीन विवाद जय किशुन साह के पुत्र मिथिलेश कुमार और उसके चार सहयोगियों के साथ चल रहा है।जिससे सम्बंधित गत 20 दिसंबर को उन्होंने थाने में आवेदन भी दिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि जमीन विवाद में यह कोई पहली हत्या की घटना नहीं है। इसके पूर्व में भी 18 अगस्त 1995 को उनके भाई और 26 जुलाई 1996 को उनके पिता की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है।आज भी उन्हें ही मारने आया था लेकिन गोली बहू को लग गई।
घटना को लेकर एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि जमीन विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस जांच में जुटी है। घटना में शामिल संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।























