वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 18 दिसंबर।
जय जवान जय किसान जय सहकारिता । प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय तक किसानों से धान की खरीदारी की जाएगी। इतना ही नहीं अपितु किसी भी समय किसान अपना धान क्रय केंद्र हालामाला को दे सकते हैं।यह बात पैक्स चेयरमैन हालामाला सौकत अली ने कही।
हालामाला-किशनगंज, बिहार -धान अधिप्राप्ति विषय पर विचार विमर्श और जन वितरण प्रणाली की दुकान संचालन पर विचार-विमर्श पर आयोजित सभा में धान क्रय करने और जन वितरण प्रणाली की दुकान पर मिलने वाली सुविधाओं की वक्ताओं ने दी जानकारी।
आज 18/12/2024,दिन बुधवार सुबह 10:00 बजे किशनगंज प्रखंड अन्तर्गत हालामाला प्रांगण में एक आमसभा को संबोधित कर रहे थे। हालामाला पंचायत के सैकड़ों किसान इस सभा में मौजूद थे। धान अधिप्राप्ति पर विचार विमर्श और जन वितरण प्रणाली की दुकान संचालन विषय पर विचार-विमर्श पर आयोजित सभा में धान क्रय करने और जन वितरण प्रणाली की दुकान पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी वक्ताओं ने दी।
किशनगंज प्रखंड के हालामाला ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामसभा -नजरिया न्यूज
पैक्स अध्यक्ष सौकत अली ने किसानों को जागरूक करते कहा : कोई भी किसान धान देना चाहते हैं तो 24 घंटे क्रय केंद्र हालामाला धान क्रय करने के लिए खुला रहेगा। उन्होंने धान क्रय करने के समर्थन मूल्य की भी जानकारी दी और बताया कि एक कि्वंटल धान 2300रुपये में क्रय किया जाएगा।
किशनगंज जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हालामाला में आयोजित थान खरीदारी को लेकर ग्रामसभा -नजरिया न्यूज
ग्रामसभा को खुर्शीद अनवर , कमल किशोर यादव , विनोद कुमार यादव, तैमुश आलम, वहाब आलम , रजा फसीउददीन, दिलशाद आलम ,नैमुल हक , अमानुल हक अफसर आलम , साहकमाल , सालिम आयान आलम , सकील आलम , सोहराब आलम ,जमाल मुजफ्फर , इस्राइल आदि ने भी संबोधित किया।























