वीरेंद्र चौहान,नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
उतर बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगज, पुर्णिया,कटिहार , अररिया, सुपौल जिला से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं अणुषांघिक संगठन के कार्यकर्ताओं का जत्था गुरूवार संध्या आस्था स्पेशल से अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना। कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म संख्या 01 से आईआरसीटीसी के द्वारा समारोहपूर्वक ट्रेन का रवाना किया गया। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी ।इस अवसर पर कार्यक्रम में कटिहार नगर निगम के मेयर उषा अग्रवाल, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल चौधरी सहित कटिहार के क्षेत्रीय विधायकगण मंचासीन अस्थियों ने राम भक्तों का स्वागत किया।
इस अवसर पर किशनगज जिला से आरएसएस तथा अणुषांघिक संगठन के कुल 42 कार्यकर्ता जिला सह संघचालक अमरचंद जी तथा विभाग कार्यवाह सुखदेव जी के नेतत्व में अयोध्या में रामलला के दर्शन के आस्था स्पेशल से रवाना हुआ। इस जथ्थे में प्रमुख कार्यकर्ता में जिला संपर्क प्रमुख लक्ष्मी नारायण शर्मा, जिला शारीरिक प्रमुख अमित जसवाल जी, जिला सेवा प्रमुख लक्ष्मी नारायण बेसरा जी, नगर कार्यवाह अजित जी, नगर शारीरिक प्रमुख चंद्र किशोर जी, सह नगर कार्यवाह अभिजीत जी एवं शंकर प्रसाद साह इत्यादि शामिल हैं।इसके साथ ही पुरे उत्तर बिहार से सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जत्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना एवं भारतीय रेल परिवार के सुव्यवस्थित तथा पुख्ता सुरक्षा इंतजाम में यहां से रवाना हुआ। इसके पूर्व विभिन्न सभी जिलों से राम भक्तों का जत्था कटिहार जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए थे।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























