नजरिया न्यूज़ अररिया। पटना डेस्क।
बिहार के अररिया जिले में इन दिनों पत्रकारों के प्रति थाना प्रभारी के द्वारा अभद्र व्यवहार अब आम बात हो गई है। मामला अररिया जिला अंतर्गत जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना का बताया जा रहा है बताते चले की नजरिया न्यूज़ के पत्रकार कृष्ण ठाकुर जो जोकीहाट प्रखंड से पत्रकारिता करते हैं।
बताते चले की वह जान पहचान के लिए मालगांव थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से मिलना चाहते हैं, परंतु वहां बैठे थाना के कुछ पुलिस कर्मी के द्वारा कहा गया कि थाना प्रभारी अभी थाना में नहीं है वह उक्त जगह बैठे हुए हैं आप वहां जाइए उनसे मिल लीजिए। पत्रकार उनके बताए हुए जगह पर जाकर पूछता है की महलगांव थाना अध्यक्ष यहीं पर हैं क्या मैं मिलना चाहता हूं इस पर थाना अध्यक्ष तीखे अंदाज में कहते हैं कि आप पत्रकार हैं तो क्या हुआ आप किसी के घर पहुंच जाएंगे। तीखे अंदाज में थाना प्रभारी ने कहा कि आप थाना में जाकर बैठिए हम आते हैं आपसे वही बात करेंगे। पहली बार महलगांव थाना प्रभारी से मिलने गए पत्रकार को तो नहीं पता था कि थाना प्रभारी का निवास थाना कैंपस में ही है। इस पर पत्रकार कृष्ण ठाकुर कुछ भी ना कहते हुए वह चुपचाप थाना में पहुंच जाते हैं और चुपचाप बैठ कर थाना अध्यक्ष महोदय का इंतजार करते हैं। बता दे कि सिर्फ मिलने के लिए वह थाना अध्यक्ष के महोदय के पास गए थे की मालगांव से खबर संकलन वह से करेंगे, परंतु आधे घंटे तक थाना अध्यक्ष पत्रकार से मिलने नहीं पहुंचे तो पत्रकार को बैरन वापस लौटना पड़ा। अब बताइए जब थाना अध्यक्ष एक पत्रकार से मिलने में इतना देरी करते हैं तो वहां पर जो आवेदनकर्ता/आवेदनकरती अपने आवेदन को लेकर पहुंचते हैं तो उनके साथ कैसा व्यवहार होता होगा। यह तो स्पष्ट देखा जा सकता है। हम अपने चैनल के माध्यम से अररिया एसपी अमित रंजन से गुजारिश करेंगे की पत्रकारों के प्रति जो व्यवहार अररिया जिले के थाना अध्यक्ष के द्वारा किया जा रहा है वह न्याय संगत नहीं है कृपया जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए आप कटिबद्ध हैं।
मामले के मुख्य बिंदु:
– पत्रकार कृष्ण ठाकुर ने बताया कि वह थाना प्रभारी से मिलने के लिए थाना पहुंचे थे, लेकिन थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।
– थाना प्रभारी ने पत्रकार को थाना में जाकर बैठने के लिए कहा, लेकिन आधे घंटे तक वह पत्रकार से मिलने नहीं पहुंचे।
– पत्रकार ने बताया कि वह सिर्फ मिलने के लिए थाना अध्यक्ष के महोदय के पास गए थे, लेकिन उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।























