वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
31 जनवरी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब की बड़ी खेप लेकर मोटरसाईकिल से नेपाल सीमा से रामपुर की तरफ आ रहा है। इसी दौरान सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस टीम ग्राम नेमाटोली के समीप पहुंची तभी एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति नेपाल सीमा से सटे ग्राम धाता की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया।जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया, परन्तु मोटरसाईकिल चालक अपना मोटरसाईकिल एवं उस पर लदे सामान को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। मोटरसाईकिल की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में मोटरसाईकिल के पीछे बँधे जूट के बोरे, कपड़े के गठरी में, सीट के नीचे दोनो तरफ एवं आगे ले गार्ड गठरी में कार्टून पाया गया। कुल 20 कार्टून में 300 एम.एल. का 600 बोतल जिसमें शराब की मात्रा-180 लीटर तथा फाईटर ब्लैक नेपाली शराब 104 बोतल प्रत्येक 300 एम.एल. जिसकी मात्रा-31.200 लीटर कुल-211.200 लीटर पाया गया। बरामद शराब, मोटरसाईकिल को जप्त कर थाना लाया गया तथा इस संबंध में टेढ़ागाछ थाना कांड बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अन्तर्गत दर्ज किया गया।
किशनगंज, बिहार -मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा से पहले सभी स्वास्थ्य संस्थानों को और दुरुस्त किया जाए-जिला प्रशासन
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 26दिसंबर। सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने और गृह प्रसव की घटनाओं को रोकने के...