वीरेंद्र चौहान,नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
शहर के सिंघिया चौक स्थित एआईएमआईएम कार्यालय में बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख़तरुल ईमान की अगुवाई में सदस्यता अभियान चलाया गया। सदस्यता अभियान में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एआईएमआईएम का दामन थामा। इसी मौके पर प्रेस वार्ता कर एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख़तरुल ईमान ने आरएसएस व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशान साधते हुए कहा कि मैंने जेडीयू पार्टी के टिकट से 2014 इलेक्शन लड़ा कर छोड़ दिया था।मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा की इस शख्स के डीएनए में आरएसएस है।
मुख्यमंत्री कुमार कभी भी सेकुलर नहीं हो सकता और बीजेपी का एजेंट है।उन्होंने कहा कि बिहार में आरएसएस को हर गांव और हर घर तक पहुंचाना इसी का काम है।इसलिए मैं उनके साथ राजनीतिक नहीं कर सकता और लोगों ने मेरी बात को गलत कहा था लेकिन मेरी भविष्यवाणी सही हुई थी कि वह 18 महीने में ही बीजेपी में चले गए थे।उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार पलट-पलट कर 09 वीं बार पलटी मारी है और पलटने में रिकॉर्ड कायम की है। श्री ईमान ने कहा कि सीएम नीतीश के कारनामे से बिहार सहित देश भर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अवसर पर एआईएमआईएम कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























