नजरिया न्युज। भरगामा।
बुधवार की रात्रि लगभग 10 बजे बीरनगर पश्चिम पंचायत स्थित मजरही गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने दो युवकों से एक देसी कट्टा तथा तीन जिंदा कारतूस छीनकर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि छीना झपटी के दौरान दोनों युवक भागने में सफल रहे। दोनों युवक मजरही गांव के ही बताए जाते हैं। इन्हें पकड़ कर हथियार छिननेवाले ग्रामीणों का आरोप था कि दोनों युवक बुधवार की रात हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने के लिए पहुंचे थे। इधर घटना के संबंध में बताया गया कि प्रखंड अंतर्गत बीरनगर पश्चिम मजरही गांव में जमीन कब्जा करने के इरादे से मजरही गांव के ही मो रिजवान उर्फ मो पोलो एवं मो प्रिंस पिता मो रिजवान एक देसी कट्टा वह तीन जिंदा कारतूस लेकर आ धमका। तथा जमीन कब्जा करने को लेकर हो हंगामा करने लगा। इसी बीच ग्रामीणों ने हो हंगामा सुनकर घटनास्थल पर जुट गए। वहीं हो हंगामा कर रहे मो रिजवान के हाथ से एक देसी कट्टा वह तीन जिंदा कारतूस छीन लिया। हालांकि छिनाझपटी के दौरान दोनों युवक मौके से फरार हो गए ।
इसके बाद ग्रामीण ने धटना की सूचना भरगामा पुलिस को दिया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भरगामा पुलिस के थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई परवेज आलम, एएसआई गौरीशंकर यादव व सशस्त्र बल के जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का छानबीन किया। वहीं पुलिस के आने की भनक लगते हीं दोनों पिता पुत्र के साथ जमीन को कब्जा करने पहुंचे अन्य लोग भागने में सफल रहे। इसके बाद घटनास्थल से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द किया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया मो रिजवान का काफी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।























