नजरिया न्यूज। भरगामा।
भरगामा पचायत के जमुआन गांव स्थित वार्ड संख्या 10 में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झडप मे दोनों पक्ष से दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों में एक पक्ष के ज्यादातर महिलाएं शामिल है। हालांकि घटना के सूचना पर एक पक्ष के दो लोगों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में लेकर अररिया जेल भेज दिया। इधर घटना के बाद परिजनों की सहयोग से दोनों पक्षों के घायलों को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गंभीर रूप से जख्मी लोगों को रेफर कर दिया गया।
घायलों में जमुआन वार्ड संख्या 10 निवासी एक पक्ष के योगानंद मंडल पिता स्वर्गीय ढोराय मंडल, पारो देवी पति योगानंद मंडल, जयराम मंडल पिता योगानंद मंडल ,सरिता देवी पति जय नारायण मंडल, पूनम देवी पति जगदीश मंडल, पुष्पलता कुमारी पिता जगदीश मंडल शामिल है। जिसमें जयराम मंडल तथा पारो देवी को माथे पर गहरा जख्म होने के चलते चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। शेष घायलों को भरगामा पीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं दूसरे पक्ष के लड्डू भगत सहित दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं जिन्हें भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया है।
घटना के संबंध में एक पक्ष के जख्मी पीड़िता पारो देवी पति योगानंद मंडल ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके जोत आवाद की जमीन जिसमें फसल लगा हुआ था। उस जमीन को बुधवार की संध्या लगभग 5 बजे विपक्षी लड्डू भगत अपने दर्जनों की संख्या में लोगों के साथ मेरे खेत में लगी फसल को दो ट्रैक्टर से हरवे हथियार के बल पर जोतने लगा। कहा जिस वक्त विपक्षियों ने मिलकर मेरे फसल को उजाड रहे थे उस समय मेरे घर के सभी लोग 107 का तारीख करने के लिए अनुमंडल फारबिसगंज गए हुए थे। घर में महिलाएं व कुछ पुरुष थे। फसल उजाड़ने की सूचना पर जब हम लोग पहुंचे और खेत जोतने से मना किया। तो विपक्षियों ने हम लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उन्होंने बताया मारपीट की सूचना पर भरगामा पुलिस भी पहुंची तथा मेरे हीं दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनका आरोप था कि पुलिस के समक्ष विपक्षियों ने मेरे खेत मे लगी फसल को उजाड़ दिया और पुलिस एक तरफा कार्रवाई करते हुए मेरे ही पक्ष के दो लोगो को जेल भेज दिया। जबकि जिस जमीन में मेरे विपक्षियों ने फसल उजाड़ कर जोत आवाद कर लिया, उस जमीन का जमाबंदी मेरे परिजनों के नाम से दर्ज है तथा लगान रसीद भी कट रहा है। बताया जमीन का वर्तमान में मुंसफ न्यायालय में टाइटल वाद भी चल रहा है। वहीं दूसरे पक्ष के लड्डू भगत का कहना था की जमीन का उन्हें जजमेंट प्राप्त है। जब वह अपनी जमीन को जोतने के लिए खेत पहुंचे तो विपक्षियों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया । इधर दोनों पक्षों के बीच लाठी ,डंडा, फरसा के प्रहार चला। जिसमें दोनों पक्ष से दस लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। हालांकि इस बीच स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से घायल सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी को बेहतर इलाज के लिए अररिया भेज दिया है। इधर भरगामा के थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया लड्डू भगत के आवेदन पर एक पक्ष के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उस पक्ष के दो लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा भी आवेदन मिला है जिसकी जांच चल रही है। जांच-पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेषित कार्रवाई की जाएगी।























