नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज
बुधवार को कलावती स्नातक महाविद्यालय,कलावती नगर, रानीगंज परीक्षा केंद्र पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई ।इस परीक्षा केंद्र पर फारविसगंज कॉलेज फारविसगंज का केंद्र पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजनाथ यादव के द्वारा बनाया गया था।परीक्षा में कुल 2300 सौ परीक्षार्थी ने भाग लिया।महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. दयानंद राउत ने बताया कि 16 जनवरी को परीक्षा प्रारंभ हुआ था जो 31 जनवरी को परीक्षा का शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हुई।
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए शौचालय ,पेयजल सहित जरूरी सुविधा का समुचित प्रबंध देखने को मिला। परीक्षा का सफल संचालन में महाविद्यालय केंद्राधीक्षक डॉ० दयानंद राउत, परीक्षा नियंत्रक प्रो० ज्ञानेश कुमार झा, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ० अवधेश कुमार, प्रो० मोहर लाल साह, डॉ० अब्दुर रउफ, प्रो० शंभू कुमार, प्रो० अंजली कुमारी, प्रो० रूपा रानी, राहुल कुमार मंडल सहित कॉलेज कर्मी मुस्तैद दिखे।वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परीक्षा केंद्र पर रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई थी।























