नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज
बुधवार को रानीगंज नगर पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय हसनपुर के प्रधानाध्यापक महमूद आलम को सेवानिवृत होने पर कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दिया गया।विदाई समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं,
शिक्षक सहित अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के दर्जनों शिक्षकों ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शिक्षक महमूद आलम को बुके,फूल माला,अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।आदर्श मध्य विद्यालय हसनपुर में प्रधानाध्यापक महमूद आलम अपनी सेवा पाँच वर्षों तक दिए।उनके कार्यकाल के दौरान छात्र- छात्राओं के पठन पाठन से लेकर शिक्षक-शिक्षिका से अपने अनुभव व मिलनसार होने के चलते विदाई समारोह में भावुक क्षण में सभी के आँखे नमः था।
कार्यक्रम में शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम विनय कुमार,प्रधान सचिव पंकज कुमार सिंह,राजेश कुमार ,लालजी उच्च विद्यालय के प्राचार्य राज नारायण रंजन,कुंदन ठाकुर,पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह,चंदन कुमार,रामकुमार महतो,अखिलेश ठाकुर,अभय कुमार सिंह,मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू मंडल, नीलम देवी,मो.सुफेद,मो.फारुख, वार्ड पार्षद सह वि.शि.स. अध्यक्ष निशा कुमारी सहित दर्जनों प्रबुद्धजन व सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।























