सिकटी संवाददाता रंजन राज
एसएसबी 52वी वाहिनी सिकटी कंपनी के एसएसबी जवानों ने तस्करी के उद्देश्य से ले जाए जा रहें अनाज के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में 25 बोरी में रखें गए 1111 केजी धान के साथ पांच साईकिल को भी जब्त किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त बाईक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38 एस 2741 को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर सिकटी थाना क्षेत्र के भुतहा गांव निवासी गुडडू आलम पिता हरसुद्दीन तथा बोकन्तरी गांव निवासी किशन पासवान पिता हरिलाल पासवान बताएं जा रहें है।
एएसआई हेमराज के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 159/45 के समीप इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तस्कर सैदाबाद कॉलोनी होते हुए अनाज को नेपाल ले जा रहें थे। लेकिन भारतीय क्षेत्र में करीब 600 मीटर अंदर जवानों ने धर-दबोचा। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि ये सभी तस्करी के उद्देश्य से नेपाल भेजें जा रहे थे, जो साईकिल पर लोड थे। इस दौरान पांच साईकिल सहित दो तस्करो को भी पकड़ा गया। सभी सामानों की जब्ती सूची बनाकर फारबिसगंज कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीमा पर तस्करी की रोकथाम को लेकर ग्रामीणों से सहयोग की अपील की जा रही है। एसएसबी और जनता के बीच मधुर संबंध को लेकर समन्वय बैठक पर भी बल दिया जा रहा है। ग्रामीणों के साथ बैठक कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।























