कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज
कुआडी़ पुलिस ने मंगलवार रात्रि गश्ती के दौरान मधुबनी नेपाल बॉर्डर के पास से 600 बोतल देसी दिलवाले शराब जब्त किया है। वहीं तस्कर पुलिस वाहन को देख भागने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि नेपाल की तरफ से शराब की भारी खैफ भारत की ओर आ रहा कार्रवाई हेतु मधुबनी पैक्स गोदाम के सामने पहुंचे तभी देखा कि नेपाल के तरफ से 6से7 व्यक्ति माथे पर बोड़ी लेकर मधुबनी नेपाल बॉर्डर से होते हुए गरैया की ओर जा रहे थे नजदीक पहुंचने पर पुलिस की गाड़ी देखकर सभी व्यक्ति अपना-अपना बोड़ी फेंक कर भागने लगे जिसमें
एक व्यक्ति के हाथ में एक पीला रंग का गैलन भी था जो फेंक दिया तभी बल के द्वारा उन सभी का पीछा किया गया परंतु अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की तरफ भागने में सफल हो गए भागने कर्म में दो व्यक्ति (1)मोहन मंडल पिता सोनेलाल मंडल, (2)विशाल मंडल पिता मोहन मंडल दोनों हरिरा थारू टोला वार्ड संख्या एक थाना कुर्साकांटा पहचान कर लिया गया फके गए बोड़ी की तलाशी ली गई तो जिसमें 656 बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब प्रत्येक बोतल 300ml कुल 196.8 लीटर वह पीला रंग का गैलन में 15 लीटर जुलाई देसी शराब बरामद किया गया जब्त शराब का जब्ती सूची बनाकर तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।























