अनिल उपाध्याय,वाराणसी ब्यूरो, नजरिया न्यूज 18नवंबर
जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित हमाम दरवाजा निवासी मेराज फातिमा पत्नी अनवर उल हक ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा से मिलकर पहले से बिकी हुई जमीन का दोबारा मुहायदा (एक संकल्प जो दो पक्ष के बीच होता है और जिसके द्वारा प्रत्येक पार्टी कुछ करने, न करने के लिए सहमत होती है) कर पैसे हड़प लेने आरोप लगाया है। एसपी जौनपुर ने शहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक मेराज फातिमा ने एसपी को दिए हुए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि पान दरीबा मोहल्ला निवासी रुकसाना फातिमा ने अपनी जमीन पैसे की आवश्यकता बताकर उसे मुहायदा कर दिया। उसने जब जमीन को बेंचने की बात की तो वह टालमटोल करने लगी। कागजात की जांच कराई तो पता चला कि उक्त जमीन पहले ही बिक चुकी है।
उसने रुकसाना और अन्य को दिए हुए पैसे की मांग की तो उसने गाली- गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
एसपी जौनपुर ने शहर कोतवाली के पान दरीबा निवासी रुकसाना और उसके दोनों पुत्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने मीडिया को बताया कि उक्त मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।