अरुण सिंह, विशेष संवाददाता, लखनऊ, 17नवंबर।
डीएम जांसी ने 49 बच्चे वार्ड में भर्ती होने की पुष्टि की है।महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की रात आग लग गई थी।इस हादसे में दस नवजात की जान गई है।मरने वाले दस नवजात में से तीन की शिनाख़्त अब तक नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक 38 नवजात शिशुओं का अस्पताल में इलाज जारी है।सात मृतक नवजात शिशुओं की शिनाख़्त हुई है।तीन मृत शिशुओं की अभी तक शिनाख़्त नहीं हो सकी है एक नवजात शिशु की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल कमिश्नर – डीआईजी की संयुक्त जांच शासन को भेजी जायेगी। वहीं डीएम ने मीडिया को बताया कि 38 घायल में तीन की हालत है नाजुक बनी हुई है।डीएम ने 49 बच्चे वार्ड में भर्ती होने की पुष्टि की है।38 नवजात शिशुओं का अस्पताल में इलाज जारी है।सात मृतक नवजात शिशुओं की शिनाख़्त हुई है।
उल्लेखनीय है कि हादसे के दौरान जिन लोगों ने कई बच्चों की जान बचाई, अब उन्हें अपनी ही संतान नहीं मिल रही है. वे उनकी तलाश करते-करते बेहाल हैं।झांसी ज़िले के गरौठा के कृपा राम कहते हैं कि उनके बच्चे का कुछ पता नहीं चल रहा है। उसकी तलाश में वे अपनी बहन शील कुमारी के साथ इधर-उधर भटक रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग के बाहर बैठे भाई-बहन बच्चे के बारे में किसी अच्छी ख़बर का इंतज़ार कर रहे हैं।
रानीगंज – राजीव गांधी सेवा सदन पर बैंक का कब्जा! ग्रामीणों में उबाल, पंचायत व्यवस्था ठप
नजरिया न्यूज (भोरहा पंचायत) रानीगंज अनमोल आनंद। रानीगंज प्रखंड के भोरहा पंचायत में जनसेवा के लिए बना राजीव गांधी सेवा...























