नज़रिया न्यूज़ मंटू राय अररिया
रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुलता निवासी एक युवक की पंजाब में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। शव को परिजनों ने बुधवार को उनके पैतृक गांव मधुलता लाया।
मृतक की पहचान मधुर लता निवासी श्याम मेहता के 18 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। इधर, परिजनों द्वारा गांव के ही ठेकेदार पर हत्या करने को लेकर आवेदन दिया गया है। जिसके बाद रानीगंज थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया।
पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।
मुन्ना कुमार मेहता के भाई मिथिलेश कुमार मेहता ने बताया कि गांव के ही ठेकेदार ज्योतिष मेहता से 5 हजार रुपए को लेकर विवाद था। इसी बीच 2 जनवरी को ज्योतिष कुमार मेहता पंजाब में मजदूरी करने की बात कह कर ले जाया गया। 28 जनवरी को मुन्ना कुमार मेहता की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना गांव के ही कुछ मजदूरों के द्वारा उन लोगों दी गई। मुन्ना मेहता के परिजनों के द्वारा मुन्ना के शव को उनके पैतृक गांव मंगवाया गया।घटना की सूचना रानीगंज थाना पुलिस को दी गई। शव उनके पैतृक गांव गांव पहुंचते ही मौके पर पहुंची रानीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करा के उन लोगों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। रानीगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।























