नजरिया न्यूज। भरगामा।
प्रखंड के भरगामा पंचायत के जमुआन अंतर्गत कच्ची सड़क के अतिक्रमण के कारण लोग परेशान है। बिहार सरकार की जमीन जिसका खाता नंबर 899, खेसरा 2811 है। उक्त सरकारी जमीन पर विशेश्वर मंडल पिता स्वर्गीय लक्ष्मण मंडल एवं उनके पुत्र के द्वारा कच्चा व पक्का घर बना लिया गया है।
मामले को लेकर प्रथम आवेदन उमाशंकर मंडल जबकि इसी अतिक्रमण को लेकर महरगी मंडल समेत ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी मनोज कुमार को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि पंचायत के वार्ड 9 स्थित बिहार सरकार पुरानी सड़क को कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर टीना का घर बना लिया है। जिस कारण लोगों को आवागमन में भरी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन में कहा गया है कि अतिक्रमण के कारण सड़क संकीर्ण हो गया है। आवेदन में सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग ग्रामीणों ने किया है।
मामले को लेकर महरगी मंडल ने बताया पूर्व में दिए गए आवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी बगैर नापी किए हुए भुमि सुधार उप समाहर्ता फारबिसगंज को रिपोर्ट भेज दिया। जबकि स्थल पर किसी भी तरह की मापी नहीं की गई है।
उमाशंकर मंडल ने बताया अंचलाधिकारी अतिक्रमणकारी से नजराना लेकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जबकि अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अंचलाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री तक को आवेदन दिया गया लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाई नहीं की जा रही है।























