अनिल उपाध्याय, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, सुल्तानपुर/चित्रकूट, 16नवंबर।
उत्तर प्रदेश को 16नवंबर प्रत्येक तहसील क्षेत्र में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया।
चित्रकूट जिले के चित्राजापुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने शिकायतों की समीक्षा की और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ताओं को उनकी समस्याओं के समाधान की स्थिति की जानकारी दी जाए। शिकायतों का निस्तारण समय पर और गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए।
*भू-विवाद मामलों में विशेष निर्देश*
भूमि विवादों को जल्दी सुलझाने के लिए राजस्व, चकबंदी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने ऐसे मामलों को प्राथमिकता पर हल करने और कब्जा मुक्त कराने पर जोर दिया।
कैप्शन: संपूर्ण समाधान दिवस पर दिए गए आवेदन पर प्राप्त सुझावों के बाद सीओ चकबंदी कादीपुर के न्यायालय में पत्रकार दुर्केश सिंह द्वारा दायर वाद-नजरिया न्यूज
*लापरवाह लेखपाल पर कार्रवाई*
भदेऊ के लेखपाल शशांक मिश्रा की कार्य प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर उन्हें तुरंत स्थानांतरित करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।
71 में से केवल 5 शिकायतों का निस्तारण
राजापुर में कुल 71 शिकायतें दर्ज हुईं। जिनमें से केवल 5 का मौके पर समाधान हो सका। अन्य तहसीलों में भी स्थिति समान रही। मानिकपुर में 42, मऊ में 40 और कर्वी में 59 शिकायतें दर्ज हुईं।
*सुलतानपुर जिले में निस्तारण की गति पर खड़े हो रहे सवाल*
दैनिक जागरण के एक्स सीनियर सब एडिटर पद से स्वास्थ्य के पद से त्यागपत्र देने वाले और नजरिया न्यूज के इंचार्ज एडिटर दुर्केश बहादुर सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर जिले में मुकदमा दायर करने का परामर्श देकर रैयत को कोर्ट में जाने की भी सलाह दी जाती है। ऐसे मामले को समाधान मान लिया जाता है। उन्होंने कहा:गलती चकबंदी विभाग के लेखपाल से होती है। रैयत द्वारा इस बाबत संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत दर्ज कराई जाती है। ऐसे मामले में सलाह दी जाती है मुकदमा दायर करने पर समाधान हो जाएगा। मुकदमा दायर करने पर भी मामले का समाधान नहीं किया जाता।
कैप्शन: संपूर्ण समाधान दिवस कादीपुर में 16नवंबर 2024को दुर्केश बहादुर सिंह द्वारा दिया गया आवेदन-नजरिया न्यूज
*क्या कहते नवपदस्थापित चकबंदी अधिकारी कादीपुर* ;
संपूर्ण समाधान दिवस कादीपुर में ग्राम पंचायत पाकरपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार, एक्स सीनियर सब एडिटर दैनिक जागरण सह इंचार्ज एडिटर नजरिया न्यूज दुर्केश बहादुर सिंह के आवेदन का अवलोकन स्वयं सीओ चकबंदी कादीपुर ने किया। उन्होंने कहा:इस मामले का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करा दिया जाएगा।
शनिवार को चित्रकूट के राजापुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह -नजरिया न्यूज
कार्यक्रम में कई विभागों के अधिकारी जैसे पुलिस क्षेत्राधिकारी जय करन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी और उप कृषि निदेशक राजकुमार मौजूद थे। सभी ने शिकायतों के समाधान के लिए तत्परता दिखाने का आश्वासन दिया। इस आयोजन का उद्देश्य जन समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना था। हालांकि, शिकायतों के निस्तारण की धीमी गति पर सवाल खड़े हो रहे हैं।