नजरिया न्यूज। भरगामा।
पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधा मिलने का सपना साकार होने की जानकारी मिलते हीं लोगों में खुशी की लहर फैल गई। हलांकि कार्य प्रारंभ भी हुआ, कुछ दिन काम होने के बाद निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया बताया गया बताया जा रहा है कि अस्पताल की जमीन व पर्चे की जमीन को लेकर वरिय पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्य को रोक दिया गया था। वरीय पदाधिकारी ने सिरसिया हनुमानगंज पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी से सरकार भवन के भूमि के सभी कागजात और साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिस पर मुखिया के द्वारा पंचायत सरकार भवन के सभी साक्ष्य प्रस्तुत किया गया जिसके उपरांत वरिय पदाधिकारी ने फिर से भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया।
स्थानिय ग्रामीण जमील अख्तर ने बताया पंचायती राज व्यवस्था को लागू हुए करीब 20 वर्ष बीतने को है। इन 20 वर्षों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण संभव नहीं हो पाया है। परिणाम है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को छोटे-छोटे कार्यो के लिए प्रखंड कार्यालय पर ही निर्भर रहना पड़ता है। दरअसल पंचायती राज व्यवस्था एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों की समस्याओं के निदान के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना था। भवन में आधुनिक सुविधा के तहत पंचायत स्तर पर दी जाने वाली सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सभी व्यवस्था उपलब्ध कराई जानी थी। ताकि पंचायत के लोगों को प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत ना के बराबर पड़े।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव बताते हैं 2 करोड़ 60 लाख के लागत से बनने वाले सरकार भवन को 7 महीने पूर्व जमीन के मामले को लेकर रोक लगा दी गई थी। वहीं वरिय पदाधिकारी की ओर से साक्ष्य मांगा गया था, जो साक्ष्य प्रस्तुत कर दिया गया। अब पुनः निर्माण कार्य जोर शोर से शुरू कर दिया गया है। आगामी 15 अगस्त के दिन सरकार भवन के परिसर में तिरंगा झंडा लहराने की तैयारी में हम लोग जुड़ चुके हैं।
सिरसिया हनुमानगंज की मुखिया उर्मिला देवी ने बताई पंचायत सरकार भवन निर्माण पर रोक लगाने को लेकर ग्रामीणों में काफी मायूसी छा गई थी जबकि निर्माण कार्य फिर से शुरू होने के बाद लोगों में हर्ष व्याप्त है पूर्व में जो निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया था। वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था।























