अरुण सिंह, नजरिया न्यूज ब्यूरो, लखनऊ, 14नवंबर।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी को नियुक्त करने की नई प्रक्रिया को मंज़ूरी दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस नई नियमावली को मंज़ूरी दी है, वो अब से प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक के चयन का आधार बनेगी।
जानकारी के मुताबिक
पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में नए पुलिस महानिदेशक के चयन की नई प्रक्रिया के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई।अब नए डीजीपी के चयन के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा।ये समिति हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में नए डीजीपी का चयन करेगी।
इस समिति में राज्य के चीफ़ सेक्रेटरी, संघ लोक सेवा आयोग का एक सदस्य, राज्य सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष या उनकी तरफ से नामित अधिकारी, राज्य के अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव और राज्य के पूर्व डीजीपी सदस्य के तौर पर शामिल होंगे।























