नजरिया न्यूज। भरगामा।
भरगामा प्रखंड के नया भरगामा पंचायत के केंद्र संख्या 224 में सेविका पद पर कार्यरत सेविका किरण देवी का निधन 18- 9- 2021 को हो गया। जबकि अनुग्रह अनुदान की राशि के भुगतान को लेकर मृतक के आश्रित कार्यालय के महीनों से धक्के खा रहे हैं।
प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग बिहार के पत्रांक 105 मुख्य दिनांक 20- 2- 2016 एवं अपर सचिव समाज कल्याण बिहार पटना के संकल्प ज्ञापांक 666 मुख्य दिनांक 22-8- 2015 द्वारा अवधि से सेविका/ सहायिका की मृत्यु होने पर उनके निकटतम आश्रित को 4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान राशि देय है। मृत्यु की जांच प्रतिवेदन विभाग को भेजना भी अनिवार्य किया गया है।
जबकि मृतक सेविका किरण देवी के पति सुनील कुमार पासवान दो वर्ष से बाल विकास कार्यालय के चक्कर काटते काटते परेशान हाल में जीने को विवश है।
आश्रित सुनील कुमार पासवान ने बताया इधर तीन महीना से लगातार बाल विकास कार्यालय भरगामा पहुंचते हैं जबकि जांच प्रतिवेदन एलएस अनीता वर्मा अपने लाॅगिन से विभाग को फॉरवर्ड कर दिया है व सीडीपीओ स्नेहलता के लाॅगिन पर रोक दिया गया है। बताया इसके लिए कार्यालय के बाबूओं के द्वारा नजराना की मांग की जा रही है। उन्हौने कहा कार्यालय का चक्कर लगाते तंगहाल जिंदगी जीने को विवश है। बाबूओं को नजराना कहां से लाकर देगें।
सीडीपीओ स्नेहलता कुमारी ने बताई मेरे द्वारा जांच प्रतिवेदन को फारवर्ड कर दिया गया है। अभी डीपीओ के लाॅगिन पर है जल्द हीं अनुग्रह अनुदान की राशि आश्रित को भुगतान कर दिया जाएगा। नजराना की बातें बेबुनियाद है।























