नज़रिया न्यूज़ शिवहर। संजय गुप्ता। नेहरू युवा केंद्र एवं मेरा युवा भारत शिवहर के तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत स्वामी विवेकानंद युथ क्लब हरनाही पूर्वी के द्वारा वृक्षारोपण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता किया गया जिसकी अध्यक्षता विरचंद कुमार युवा समाजसेवी ने की। विरचंद कुमार ने युवाओ को पौधारोपण अभियान में लगाये गये पौधों की ज़िम्मेदारी लेने की अपील की गई एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने घर, परिवार ,मोहल्ले में सभी को जागरूक होने को कहा।
वहीं श्यामदेव कुमार ने कहा कि आज हमलोगों की अनदेखी के कारण ही वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है। आगे इन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान की सराहना करते हुए कहा कि मां का स्थान भगवान भी नहीं ले सकते। इसलिए अपनी मां के सम्मान में हर लोगों को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।
दीपक कुमार ने कहा कि पर्यावरण और माँ एक दूसरे के पूरक है जिस प्रकार माँ हमारे हर जरूरत को पूरा करती है ठीक उसी प्रकार पेड़ भी हमे उस सभी जरूरतों की पूर्ति करती है जिसका हमे दैनिक क्रियाकलाप के लिए जरूरी होता है।इसलिए पर्यावरण को माँ रूपी का दर्जा देने के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का अभियान चलाना है साथ ही हरे भरे पेड़ो को हम सभी को मिलजुलकर रक्षा भी करना है।जिससे पर्यावरण हमेशा स्वस्थ व स्वच्छ होगा।
इस अभियान में नीम ,अशोक ,मीठा नीम , जैसे कुल 20 पौधे लगाए गए।
वृक्षारोपण के तहत निबंध प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें प्रथम मनीष रंजन, द्वितीय निशा कुमारी, तृतीय नीरज निराला आया जिसमें प्रथम मनिष रंजन को औजार बक्स,द्वितीय कार्ड पेन्सिल बाक्स तृतिय को कलम देकर सम्मानित किया गया
मौके पर उपस्थित:- दीपक कुमार पूर्व नेशनल युथ वोलंटियर, शिक्षक रौशन कुमार, राधेश्याम कुमार, निलम देवी सीएम दीदी जिविका, शिवानी कुमारी, मनिष रंजन, मुस्कान कुमारी ,सुषमा कुमारी पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्यामदेव इत्यादी सैकड़ो युवा उपस्थित हुए।