- कलाकार सम्मान समारोह में देशभर से कई विधाओं से जुड़े कलाकार करेंगे सिरकत।
- सम्मान समारोह में देश के पाँच राज्यों से सैकड़ों की संख्या में जुटेंगे पद्मश्री,कला,फिल्म,नृत्य,फैशन और संगीत से जुड़े कलाकार।
नज़रिया न्यूज समस्तीपुर/दलसिंघसराय
(राज कुमार सिंह)।
कला व सामाजिक कार्य करने वाली प्रतिष्ठित संस्थान विजुअल आर्ट फाउंडेशन के द्वारा एवं नगर परिषद की सहयोग से आयोजित एक दिवसीय “सृजनोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन आज रविवार को भाव्या रिसोर्ट में किया जायेगा।
फाउंडेशन के अध्यक्ष चित्रकार मो. सुलेमान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 वीं शारदीय नवरात्र महोत्सव एवं द्वितीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव – 2024 में देश भर से सैकड़ों की संख्या में पद्मश्री,चित्रकला, मूर्तिकला ,कला लेखन, फिल्म, नृत्य,फैशन और संगीत से जुड़े कलाकार लोग शामिल हो रहे हैं।
विजुअल आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष सह चित्रकार मोहम्मद सुलेमान
इस बार यह सम्मान समारोह एक दिवसीय है। जिसमे रविवार को दलसिंहसराय स्थित भाव्या रिसॉर्ट में प्रातः 10:30 बजे से अंतर जिला स्तरीय शारदीय नवरात्र महोत्सव 2024 में सम्मिलित सभी दुर्गा पूजा समितियों एवं कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में सम्मिलित सभी पूजा समितियों,कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। उक्त समारोह में,सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों,कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समितियों,मूर्तिकारों एवं पुरोहितों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। साथ ही देश के अनेक राज्यों से आने वाले राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चित्रकारों, मूर्तिकारो, कला समीक्षको,फिल्म अभिनेताओं – अभिनेत्रियों,फैशन से जुड़े मॉडल्स,खेल और सामाजिक सेवाओं आदि से जुड़े महत्त्वपूर्ण हस्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ,आजमगढ़,कानपुर, बनारस के आलावा बिहार, महाराष्ट्र, झारखण्ड,कोलकाता से भी कलाकारों की बड़ी संख्या में उपस्थिति होगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से कला और कलाकारों का आपसी कलात्मक परिचय और उत्साहवर्धन के साथ साथ कला के उन्नति और विकास की भी एक श्रृंखला जुड़ती है। विजुअल आर्ट्स फॉउंडेशन विगत 13 वर्षों से लगातार बिहार के समस्तीपुर जनपद के दलसिंहसराय में इस प्रकार के कलात्मक व सामाजिक कार्यक्रमों और सम्मान समारोह को बिना रूकावट आयोजन करती आ रही है। संस्था के अध्यक्ष स्वयं एक चित्रकार हैं, जिस कारण से इनके स्थानीय सक्रीय सदस्यों के प्रयास से यह आयोजन बहुत ही कलात्मक और सफलता पूर्वक सफल होता रहा है।























