संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी.फिया फाउंडेशन व युनिसेफ के तत्वावधान से बाल विकास परियोजना कार्यालय पलासी में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है प्रशिक्षण में कुल पचास आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया है वहीं प्रशिक्षक में युगल किशोर पंकज कुमार व आशुतोष कुमार व उत्तम कुमार प्रणव कुमार ने सभी सेविकाओं को केन्द्र पर जल स्वच्छता व साफ-सफाई स्वास्थ्य कार्य योजना कार्यक्रम बनायें रखने पर चर्चा किया गया है
वहीं साथ ही केन्द्रों पर बच्चों का हाथ धुलाई व साफ-सफाई व जल स्वच्छ पोषण जलवायु परिवर्तन आदि की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से सभी सेविकाओं को दी गयी है वहीं उक्त प्रशिक्षण 29,30,31 जनवरी तक 50,50 की संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा वहीं इस क्रम में प्रशिक्षु सेविकाओं में सुलेखा देवी व प्रमिला देवी व निभा देवी व रानी देवी व रोजी बेगम तरन्नुम आरा व बिमला देवी सहित सभी सेविका मौजूद थे























