= जीर्णोद्धार होने वाली सड़क की स्टीमेट कास्ट है लगभग एक करोड़ रुपये*
= दीपावली के समय भी निर्माण कार्य की तिथि समाप्त होने महीने बाद भी जारी है कार्य-धूल से निजात दिलाने के लिए नहीं हो रहा पानी का छिड़काव, आवागमन में हो रहीं परेशानी
मीरा प्रवीण वत्स, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश, 03नवंबर।
सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र के करौंदीकला ब्लाक के कठघरपुरे चौहान गांव में रवानिया करौंदीकला से कठघरपुरे चौहान तक निर्माणधीन प्रधानमंत्री सड़क पर निर्माण कार्य की तिथि समाप्त होने के महीने बाद भी कठघरपुरे गांव में सड़क पर उड़ती धूल से आने-जाने वालों को भारी परेशानी हैं। ठेकेदार धूल से निजात दिलाने के प्रति लापरवाह बना हुआ है। पानी का छिड़काव दीपावली के अवसर पर भी नहीं किया गया। सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि समाप्त होने के बाद सड़क की यह दयनीय स्थिति बेहद चिंताजनक है।
ग्रामीणों ने बताया कि निकट की ग्रामीण सड़कों पर से मिट्टी की ढुलाई ठेकेदार के होने के चलते उस पर धूल उड़ने से चचना परेशानी पैदा कर रहा है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है।
ठेकेदार तथा विभाग द्वारा लगाया गया स्टीमेट का साइन बोर्ड 3-11-2024 को बयां कर रहा था कि सड़क की लागत प्रति किमी लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक है।
उल्लेखनीय है जीर्णोद्धार होने वाले रोड का यह स्टीमेट है। फिलहाल सड़क की लागत और विभाग की बदहाल सड़क पर चुप्पी सनसनी पैदा कर रही है।
विदित है कि सड़क का शिलान्यास तत्कालीन भाजपा सांसद मेनका गांधी ने किया था। उस समय क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम भी मौजूद थे। वर्तमान सांसद सपा के हैं। लगता है वर्तमान सपा सांसद को जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।