- विधायक एसपी डीपीआरओ और एसडीएम ने लिया जायजा, आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अनिल उपाध्याय/मीरा प्रवीण वत्स, 24अक्टूबर।
त्रेतायुग से लोक में रचा-बसा उत्तरप्रदेश में सुल्तानपुर जिले का विजेथुआ धाम कालनेमी वध स्थल के लिए जनजन में रचा-बसा है। हनुमान जयंती के अवसर पर प्रशासन की विशेष तैयारी से मुख्यमंत्री योगीनाध के आगमन का भी कयास लगाया जा रहा है। 300 सफाई कर्मियों का जत्था यहां पर ग्राम प्रधानों, डीपीआरओ और बीडीओ के नेतृत्व में सफाई कार्य में लगा है। विधायक, एसपी, एसडीएम आयोजन स्थल का मुआवजा ले चुके हैं।
तस्वीर 1: कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा -नजरिया न्यूज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 25अक्टूबर को हनुमान जयंती के अवसर पर 300 सफाई कर्मियों का जत्था सफाई कार्य में जुटा है। विधायक एसपी डीपीआरओ और एसडीएम ने आज जायजा लिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की उम्मीद है। वहीं गड्ढों में तब्दील सडकों से लगता है कि विजेथुआ धाम में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी शायद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं आएंगे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आने की उम्मीद की जा रही है। वे प्रतापगढ़ पहुंच भी चुके हैं।
जगतगुरु श्रीरामभद्राचार्य जी आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी से है जगतगुरु श्रीरामभद्राचार्य जी के आत्मीय संबंध हैं।
तस्वीर 2: कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा -नजरिया न्यूज
फिलहाल, विजेथुआ महोत्सव में मुख्यमंत्री समेत दोनों डिप्टी सीएम व दर्जन भर मंत्री के अलावा प्रदेश के दर्जनों बड़े अधिकारी के आगमन की तैयारी चल रही है।कार्यक्रम स्थल पर एसपी सुलतानपुर सोमेन वर्मा, एडीशनल एसपी, एडीएम, एसडीएम, सीओ, डीपीआरओ व अन्य अधिकारी भी जायजा ले चुके हैं।
25 अक्टूबर को डिप्टी सीएम के आगमन की सुगबुगाहट से बुधवार को डीपीआरओ व बीडीओ समेत लगभग तीन सौ सफाई कर्मी विजेथुआ धाम की सफाई करवाने में जुटे हैं।
तस्वीर 3: मकरी कुंड जिसमें कालनेमी राक्षस का वध करने के बाद माता मकरी का बजरंगबली हनुमानजी ने आशीर्वाद लिया था, सफाई करते कर्मी -नजरिया न्यूज।
विजेथुआ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सत्यपथ फाउंडेशन के स्वयं सेवक घर- घर पत्रक पहुंचा रहे हैं। कार्यक्रम में आगमन के लिए भक्तगणों का उत्साह चरम पर है।25 अक्टूबर को कलश यात्रा, शोभा यात्रा के लिए गांव गांव में टोली बनाई गई है।
विजेथुआ महोत्सव स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के है पुख्ता इंतजाम किए गए है। एलआईयू, स्थानीय पुलिस के अलावा, पुलिस जवान भी तैनात किए गए है।
दो दर्जन खुफिया कैमरों के साथ साथ ड्रोन कैमरे से कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जाएगी।























