सिकटी संवाददाता रंजन राज
सिकटी थाना पुलिस ने गत सोमवार की रात्रि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के कुचहा से दो मोटरसाइकिल पर बँधा 528बोतल नेपाली शराब किया जब्त।तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहा।पकड़ाए मोटरसाईकिल मालिक सहित अज्ञात पर केश दर्ज किया गया है।सिकटी थाना के प्रशिक्षु अवर निरिक्षक उज्ज्वल कुमार सिंह के प्रतिवेदन मे कहा गया है कि रात्रि गश्ती के क्रम मे थानाध्यक्ष द्वारा कुचहा वार्डर से शराब तस्करी की सुचना मिलने पर इसके सत्यापन मे जब कुचहा गया तो देखा की दो मोटरसाइकिल नेपाल से आ रहा है।
रूकने का इशारा करने पर तेजी से भागा पीछा करने पर आगे सुनसान जगह दो बाईक छोड़कर भाग गया.जब उस पर लदे बोरे की तलाशी ली गई तो लाल रंग की सुपर से बोरे मे बृधा 420बोतल रेशम लिची तथा बजाज पल्सर बीआर38आर5796 नंबय की गाड़ी से बोरे मे 360 बोतल रेशम लिची शराब बरामद हुआ।थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार प्रसाद ने बताया कि इ कारवाई मे 528बोतल मे 234लीटर नेपाली शराब जब्त किया गया है। प्रशिक्षु अवर निरिक्षक के प्रतिवेदन पर वाहन मालिक व अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केश दर्ज किया गया है।























