कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज
मंगलवार को गाजे बाजे के साथ कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के डाढ़ा पीपर स्थित माता लक्ष्मी मंदिर में माता लक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशाल शोभा कलश यात्रा निकाली गई।
बता दें कि मंदिर परिसर से निकाली गई शोभा कलश यात्रा में ज्योतिषाचार्य विष्णुदेव तिवारी, यजमान मृगेंद्र मणि सिंह व बंदना सिंह के साथ शोभा कलश यात्रा निकाली गई. शोभा कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर कुआड़ी कुर्साकांटा मार्ग से मां तारा पेट्रोल पंप मरातीपुर तक गई. जहां से शोभा कलश यात्रा वापस डाढ़ा पीपर गांव के रास्ते खुटहरा से बकरा नदी स्थित डेनियां घाट पर जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंचा. जानकारी देते आयोजक समिति अध्यक्ष संजय साह ने बताया कि ज्योतिषाचार्य विष्णुदेव तिवारी की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक अनुष्ठान को आयोजित किया जा रहा है.
अध्यक्ष संजय साह ने बताया कि शोभा कलश यात्रा में लगभग 301 कलश यात्रियों के हिस्सा लिया. आयोजक समिति ने बताया कि मंगलवार को कलश यात्रा के समापन के उपरांत विद्वान आचार्य की उपस्थिति में रामचरित मानस पाठ की आयोजित की जायेगी. मानस पाठ के समापन के उपरांत अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. वहीं आयोजक समिति ने बताया कि आगामी गुरुवार की संध्या भक्ति जागरण कार्यक्रम में नामचीन कलाकारों की उपस्थिति रहेगी. इधर मंदिर परिसर से निकाली शोभा कलश यात्रा से प्रखंड क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा. 
मौके पर कोषाध्यक्ष धर्मानंद पोद्दार, बिनोद सागर, अभिषेक सिंह उर्फ कृष्णा सिंह, आदित्य सिंह, पंकज सिंह, प्रियांशु प्रियदर्शी, नवीन कुमार, संतोष मंडल, राजू मंडल, पप्पू मंडल, अशोक मंडल सहित स्थानीय लोगों व ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही.























