नजरिया सम्वाददाता बारसोई कटिहार।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मालापाड़ा गांव में महानंदा नदी पर नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय ग्रामीण कमिटी के द्वारा किया गया। बता दें कि इस अवसर पर आसपास के लगभग 8 से 10 गांव के लोग अपनी नौका लेकर प्रतियोगिता में शामिल होते हैं। तथा भरतपुर घाट से लेकर मालापाड़ा घाट तक नौका दौर का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी ग्रुप को पुरस्कृत भी किया जाता है। वहीं शिकारपुर,,इस्लामपुर, गोपिया टोली, सिहंगांव और बीनटोली के दो-दो टीम शामिल हुए। वहीं वही प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के कई गांव के लोग हजारों की संख्या मैं पहुंच कर नदी घाट के किनारे जमा हो गए। वहीं इस संबंध में इफ्तेखारुज्जमान, तौसीफ अहमद शम्स तबरेज मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद मुस्ताक, मुजफ्फर हुसैन, प्रिंस, आफताब ताज , हसन फैज़, शादाब, सरपंच लतीफुर, मुस्तकीम, फरीद, यूसुफ, फखरुद्दीन, मुजाहिद लालवा मुंशी, ने कहा कि महानंदा नदी में हर साल के भांति इस साल भी नौका दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग इसका लुफ्त उठाने के लिए पहुंचे हैं l नौका दौड़ के लिए 8 टीम ने भाग लिया है जिसका परिणाम संध्या तक निकल पाएगा।























