- ग्राम पंचायत डेरामारी में विकास कार्यों का डेटा लेकर वापस लौटी जांच टीम
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज, विशेष संवाददाता किशनगंज, 10 अक्टूबर।
ग्राम पंचायत राज डेरामारी, प्रखंड-कोचाधामन में भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की एनएलएम मॉनिटरिंग टीम आज पहुंची। पंचायत सरकार भवन में ग्राम पंचायत अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के संचिकाओं का गहन जांच पड़ताल करने के पश्चात योजनाओं के स्थलीय जांच एवं भौतिक सत्यापन हेतु सभी योजनाओं को धरातल पर देखा। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी और बताया कि जांच के समय अधिकतर अधिकारी
संतुष्ट नजर आ रहे थे। इसके बावजूद आवश्यक निर्देश देते हुए सभी जानकारी, डाटा और ग्राम पंचायत के बेसिक और पी आर आई रिपोर्ट फॉर्मेट में लेकर शाम 5 बजे टीम प्रस्थान की।
*कोट*
सभी अधिकारी कार्यों से संतुष्ट नजर आए। आवश्यक जानकारी एवं डाटा और ग्राम पंचायत के बेसिक और पी आर आई रिपोर्ट फॉर्मेट में लेकर 5 बजे टीम यहां से प्रस्थान की है।
मुखिया मो. शाहबाज आलम, ग्राम पंचायत राज डेरामारी, कोचाधामन, बिहार।























