संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया पलासी
पलासी बलुआ कलियागंज वार्ड पांच में नौ महीने की गर्भवती महिला को जहर खिला कर जान मार देने का गंभीर मामला सामने आया है वहीं मृतका का नाम रुकमिनी देवी है वहीं मृतका के पिता सिकटी थाना के सोहागमारो गांव निवासी मिश्री लाल साह ने मृतका के पति शंभु साह देवर विजय साह एवं सास मसोमात कविता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है





















