संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी थाना क्षेत्र से आरोपितों में मृतका के पति शंभु साह पिता स्व सुख लाल साह देवर विजय साह एवं सास मसोमात कविता देवी शामिल हैं वहीं इस घटना बीते छह अक्टुबर की बताई गई है वहीं दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने कहा है कि उपरोक्त तीनों आरोपितों ने एक साथ मिल कर मेरी बेटी के साथ मारपीट किया और फिर जहर खिला कर हत्या कर दिया गया है वहीं दामाद शंभू साह ने मोबाइल फोन द्वारा सूचना दिया था वोह घटना स्थल पर गया तो देखा कि नौ माह की गर्भवती मेरी बेटी रुकमिनी देवी मृत पड़ी हुई है वहीं पलासी थाना पुलिस द्वारा हत्यारा पति शंभु साह को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है और अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है





















