संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय चहटपुर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शमसुल कमर ने घटना की लिखित जानकारी पलासी थाना को दिया गया है वहीं आवेदन में कहा गया है कि बीते पांच अक्टुबर को अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर पतिला व कड़ाही व प्लेट व जग व कुर्सी टेबल एवं सिलिंग पंखा आदि का चोरी कर लिया है वहीं पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में अज्ञात के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है





















