संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी सोमवार को डेहटी दक्षिण पंचायत के मुखिया मो रागिब उर्फ बबलू के नेतृत्व में बाढ़ आश्रय भवन में जन सुराज पार्टी के प्रखंड कमिटी का गठन किया गया है वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जन सुराज प्रदेश कमिटी के सदस्य एवं अररिया जिला में जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य बदरुद्दोजा डॉक्टर फरहत आरा व फैसल जावेद व देवराज साह एवं कुमुद् रंजन सिंह उपस्थित थे वोह जन सुराज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया मोहम्मद रागिब बबलू ने कहा कि एक समृद्ध बिहार बनाने की परिकल्पना को साकार करने एवं देश के सबसे गरीब एवं पिछड़े राज्य बिहार में बदलाव के लिए हम सब काम कर रहे हैं
और उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी से जुड़ कर बिहार में बदलाव का हिस्सा बनें है वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर में 201 लोगों का एक कमिटी का गठन किया गया है वहीं अफरोज आलम प्रखंड अध्यक्ष व अमोद कुमार मंडल संगठन महासचिव गुल चमन आरा महिला अध्यक्ष व अखिलेश्वर यादव किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष तथा त्रिवेणी यादव युवा अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किये गए हैं























