=इस मैच से ऑपरेशन वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है-टी20 विश्व कप विजेता टीम के तीन खिलाड़ी इस मैच में खेल रहे थे
=इस मैच में भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ माने जाने वाले मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी को अंतरराष्ट्रीय कैप मिला
= *मुरली कार्तिक ने मयंक यादव और पार्थिव पटेल ने रेड्डी को कैप पहनाया*
प्रवीण कुमार वत्स, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, 09अक्टूबर।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी-20 मैच में अनुभवी बांग्लादेश की टीम को सात विकेट से हरा दिया है।भारतीय बल्लेबाज़ों ने 12 ओवर के अंदर 128 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या महज़ 16 गेंद पर 39 रन बनाकर नॉट आउट रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने 29-29 रनों का योगदान दिया।
उल्लेखनीय है कि इस जीत की पटकथा तैयार की भारतीय युवा गेंदबाज़ों ने।अर्शदीप सिंह और तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिए।अपनी रफ़्तार से पहचान बनाने वाले मयंक यादव और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था।
गौरतलब है कि दोनों ने निराश नहीं किया। तीन मैच की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे हो गया है।
अर्शदीप सिंह मैन ऑफ़ द मैच रहे। इस मैच से ऑपरेशन वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत हो गई है।टी20 विश्व कप विजेता टीम के सिर्फ़ तीन खिलाड़ी इस मैच में खेल रहे थे।
इस मैच में भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ माने जाने वाले मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी को अंतरराष्ट्रीय कैप मिला। मुरली कार्तिक ने मयंक यादव और पार्थिव पटेल ने रेड्डी को कैप पहनाया।























