नजरिया न्यूज बारसोई कटिहार।
बारसोई नीमतल्ला चौक स्थित पार्टी कार्यालय से मस्जिद चौक तक कथित फिलिस्तीन एकजुटता मार्च निकाल कर वामदलों में एक प्रमुख दल भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नीमतल्ला से मस्जिद चौक तक विधायक महबूब आलम की अगवाई में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शन सभा को संबिधित करते हुए विधायक श्री आलम ने कहा की फिलिस्तीन पर लगातार एक वर्ष से इजरायली हमले हो रहे हैं। और उक्त हमले में अब तक एक लाख से ज़्यादा बेगुनाहों की जानें जा चुकी हैं। तथा लाखों घायल हुए हैं। इतना ही नहीं लाखों लोग बेघर होकर भटक रहे हैं। वहीं मरने वालों में ज्यादातर बच्चे व महिलाएं हैं। वहीं श्री आलम ने देश की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत की विदेश नीति की धज्जियां उड़ाई जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार इजरायल को समर्थन देने का काम कर रही है यह भारतीय नीति के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि अमरीका समेत अन्य साम्राज्यवादी देशों की मदद से ‘आत्मरक्षा’ के नाम पर किया जा रहा यह एक खुला जनसंहार है। ऐसे में दुनिया भर में लाखों लोग सड़कों पर आकर न सिर्फ़ इसका विरोध कर रहे हैं और तत्काल शांति की मांग करते हैं। उन्होंन कहा कि भाकपा माले भारत सरकार से मांग करती है कि इजरायल को हथियारों के निर्यात पर फौरन रोक लगाई जाए और शांति प्रक्रिया की हिमायत की जाए जिससे आज़ाद फिलिस्तीन अस्तित्व में आ सके।
मौके पर भाकपा माले नेता जूही महबूब, काज़िम इरफानी, शिव कुमार यादव, फरजुल हक, रमजान अली, पूर्व मुखिया अबुल कलाम, नियाज अहमद अंसारी, रमजान आलम, मंजर आलम, मो. जमील, सरवर आलम, अब्दुल मजीद, आसमा खातून समेत कई लोग मौजूद रहे।























